कोई जब तुम्हारा सर फोड़ दे  , मारे भी इतना की कमर तोड़ दे
तब तुम मेरे पास आना प्रिये , ये क्लिनिक खुला है खुला ही रहेगा तुम्हारे लिए
अभी चाँद का एक टुकड़ा हो तुम , मुह पे कई दाग मिल जायेंगे
 मोटी हो इतनी की जब तुम चलो , सड़क क्या है पुल तक भी हिल जाएंगे
रिक्शा तुम्हे देख रोने लगे , टैक्सी भी दामन भिगोने लगे
तब तुम मेरे पास आना प्रिये , ये ठेला खड़ा है खड़ा ही रहेगा तुम्हारे लिए।

By: My mummy and Mama

Comments