सभी सत्रह शहीद जवानों को विनम्र श्रधांजलि ...पितृपक्ष में पूर्वजों का असली तर्पण तो आप ने ही किया है ......आप द्वारा देश धर्म रक्षा हित किया गया रक्त का तर्पण बहुतों की आत्मा को जगाने का कार्य करेगा ...
धन्य हैं जो शोडित धारा से , माटी को लोहित कर जाते हैं।
युगों युगों तक जीवित रहते , कुल को शोभित कर जाते हैं।।
धर्म चिता में जल कर जो , रण में महाकाल बन जाते हैं ।
हैं शूरवीर वो अमर सदा , सुरपुर में देवों की पदवी पाते हैं।।
युगों युगों तक जीवित रहते , कुल को शोभित कर जाते हैं।।
धर्म चिता में जल कर जो , रण में महाकाल बन जाते हैं ।
हैं शूरवीर वो अमर सदा , सुरपुर में देवों की पदवी पाते हैं।।
-- Janardan Pandey Prachand
Comments
Post a Comment