ये पंक्तिया देश के नौजवानो के लिए
जिस धरती पर गौतम,नानक ,राम,कृष्ण अवतार लिए
आल्हा उदल गोरा बादल वीर शिवा ,परताप हुए
वीर सुभाष ,आज़ाद ओ बिस्मिल ,ने दुश्मन पे वार किये
उस धरती के पूत बृहनला सा जीवन ,धिक्कार जिए
अब तो हमको आँख दिखा जाता है पाकिस्तान भी
कुछ लोगो की करतूतों से भारत है बदनाम जी ………
मंगल पांडे , नाना , और , झाँसी की रानी भूल गये
वीर सावरकर को भेजा , जो काला पानी भूल गयेजलियांवाले बाग़ में डायर की मनमानी भूल गये
राजगुरु ,सुखदेव, भगत सिंह , की कुर्बानी भूल गये
समझौते में बलि चढ़ा देते है निज सम्मान की ……
कुछ लोगो की करतूतों से भारत है बदनाम जी ………
Comments
Post a Comment